गंगापार, मार्च 6 -- जयकाला देवी इंटर कॉलेज का लिखा का पूरा पांडर में ओम ब्रह्म दरबार साधना केंद्र का दिव्य दरबार पंडित जयशंकर ने जन कल्याण के लिए आयोजित किया। उन्होंने बताया कि ईश्वर को मन में जगह देने मात्र से कष्ट दूर होते हैं। इसके लिए हमें हर तरह के मोह माया से दूर होकर ईश्वर की शरण में जाना होगा। हमें सुख की तरह दुःख में भी ईश्वर को नहीं भूलना चाहिए। आज कल की युवा पीढ़ी से मैं यही कहना चाहूंगा कि माता पिता की सेवा भी जरूर करें। क्यों कि ईश्वर का दूसरा रूप माता पिता ही हैं। बता दें कि पूरे भारत देश में लगने वाला यह दिव्य दरबार प्रत्येक महीने कहीं न कहीं लगता ही है। जैसे ही भक्तों को जानकारी मिलती है अपनी सुविधा अनुसार भक्त दरबार में पहुंचते हैं और बिना किसी शुल्क के लाभ लेते हैं। दरबार में मरीजों से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया ...