गंगापार, जून 21 -- विकास खंड जसरा में 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगगुरु ऋषिकेश द्विवेदी ने बीडीओ जसरा अनीश अहमद व भाजपा जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल प्रचंड की उपस्थित में योग सिखाया गया। इसी तरह श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योगाचार्य व विद्यालय के शिक्षक कुलभूषण मिश्रा ने छात्रों और शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने भ्रामरी, अनुलोम, विलोम, धनुरासन, मयूरासन, त्रिकोणासन, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी आदि आसन का अभ्यास कराया। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में योग गुरु सीमा सिंह ने सभी डाक्टर व कर्मचारियों को योग का अभ्यास कराया। राजकीय पालीटेक्निक कालेज मेरा व राजकीय पशु चिकित्सालय जसरा में डा०एसबी सिंह द्वारा योग की जानकारी दी गई। अवसर पर मंडल अध्यक्ष जसरा जगत नारायण शुक्ल,...