गंगापार, नवम्बर 10 -- विकास खंड जसरा के शंकरलाल पब्लिक स्कूल जसरा एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज जसरा में जिला अपराध निरोधक समिति के द्वारा यातायात जागरूकता अभियान की रैली निकाली गई। रैली में स्कूल के बच्चों ने लोगों को यातायात की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया। सबसे पहले यातायात निरीक्षक अमित कुमार ने बालक और बालिकाओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शंकरलाल पब्लिक स्कूल जसरा के डायरेक्टर सत्यम केसरवानी ने बच्चों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीनू गुप्ता, मंजुदेवी विश्वकर्मा, सचिव संतोष कुमार, हसन नकवी, कमलेश त्रिपाठी, संदीप कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...