गंगापार, अक्टूबर 4 -- विकास खंड जसरा के दर्जनों गांवों के लोगों द्वारा मूर्ति विसर्जन बहुत ही धूमधाम के साथ गाजे बाजे के साथ किया गया। मूर्ति विसर्जन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। पुलिस बल के साथ ही जसरा ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी जितेन्द्र गौड़ मिश्रा बांध बड़ी नहर पर मौजूद रहे। नहर में दर्जनों गांवों की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। वहां पर विसर्जन के बाद समाजसेवी रवी यादव द्वारा जलपान की ब्यवस्था कराई गई थी। महिलाएं डीजे की धुन पर नाच गा रहीं थीं। मूर्ति विसर्जन के लिए शिवपुरी कालोनी से ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र जसरा, जसरा बाजार,जसरा गांव, पचखरा, खटंगिया, बुदांवा, कांटी, रेरा, गड़रा, टिकरी तालुका कंजासा, अमरेहा आदि गांवों के लोगों ने मूर्ति विसर्जन किया। इस अवसर पर नेत्र नारायण मिश्र, प्रमोद तिवारी, दिनेश त्रिपाठी,...