गंगापार, अगस्त 31 -- श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र की जयंती खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डा योगेंद्र सिंह और शिक्षकों द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। तत्पश्चात छात्रों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई। खेल शिक्षक राकेश श्रीवास्तव ने मेजर ध्यानचंद्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा के छात्रों द्वारा वॉलीबॉल का एक मैत्री मैच भी खेला गया जिसमें ध्यानचंद्र टीम विजयी रही। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 10 के छात्रों ने बाजी मारी। विद्यालय के उप...