गंगापार, फरवरी 16 -- जसरा बाजार में रविवार को सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया। यह क्रम बराबर दिन भर चलता रहा। बीच-बीच में बसों के साथ चार पहिया वाहनों के कारण बाइक व पैदल चलने वाले लोगों को अपने वाहनों को निकालने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। आने जाने वाले लोग जाम में घंटों परेशान हो रहे हैं। प्रयागराज -बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जसरा रेलवे फाटक के दोनों ओर बसों व चारपहिया वाहनों की लम्बी लाइनें लग गई हैं। दोपहिया वाहन चालक किसी तरह इधर उधर से अपने वाहनों को निकाल रहे थे। रविवार की भोर से ही जसरा बाजार सहित पांडर-गौहनिया बाईपास पर दिनभर जाम लगा रहा। सहालग होने के चलते जसरा व गौहनिया में गेस्ट हाउस में लोगों को निमंत्रण जाने में जाम बाधा बना रहा। लोगों ने बताया कि जाम में फंसकर न इधर जा पा रहे हैं,न निमंत्रण में ही पहुं...