गंगापार, जून 24 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। नई बाजार जसरा में अंकित केसरवानी की बर्तन की बड़ी दुकान है। मंगलवार भोर शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई । सड़क पर आते जाते हुए लोगों ने दुकान से निकलते हुए धुओं देखा तो घर के लोगों बताया। शटर खोल कर देखा गया तो पूरा दुकान धुएं से भरा था। किसी तरह आग बुझाने के उपकरण के माध्यम से धीरे-धीरे आग पर काबू पाया गया। अंकित के अनुसार दुकान में लाखों रुपये का सामान जल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...