गंगापार, अगस्त 16 -- विकास खंड जसरा के विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। विकास खंड जसरा में ब्लाक प्रमुख जसरा अजीत सिंह व बीडीओ सुनील सिंह ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में अधीक्षक डा अंकिता पांडेय, श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा में उप प्रबंधक सतीश केसरवानी, पीएम श्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय तातारगंज में समाजसेवी राजाबाबू पाठक, श्री लालचंद्र इंटर कॉलेज जसरा में बीरेंद्र केसरवानी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जसरा में राजकुमार, श्री नाथ सत्यनारायण इंटर कॉलेज कोटवारन का पूरा पांडर में प्रबंधक श्याम सुंदर त्रिपाठी, मोती लाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी कालोनी में प्रबंधक श्यामा शुक्ला, शंकरलाल पब्लिक स्कूल जसरा में प्रबंधक सुरेन्द्...