गंगापार, दिसम्बर 31 -- विकास खंड जसरा के सभागार में कृषि सूचना तंत्र के अन्तर्गत विकास खंड स्तरीय किसान गोष्ठी एवं कृषि मेला का आयोजन किया गया। मेले में जलोदरी महिला एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी टिकरी कला, धरावत्स बायो एनर्जी बुदांवा, लाडो स्वयं सहायता समूह एवं मेसर्स महावीर एंड सन्स इन्टर प्राइजेस द्वारा स्टाल लगाकर किसानों को जागरूक किया गया। मेले में लगे हुए स्टालों का अवलोकन खंड विकास अधिकारी जसरा सुनील कुमार सिंह ने करते हुए किसानों को उपयोगी सामाग्रियों की खरीद करने के लिए बताया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत विनोद कुमार द्विवेदी, मनेन्द्र कुमार, राजेश शर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष दारा सिंह पटेल, राजकीय बीज गोदाम प्रभारी कमाल अहमद, जयवीर सिंह, गौतम सिंह, अवनीश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...