गंगापार, फरवरी 8 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को पांडर-गौहनिया बाईपास पर लगातार चौथे दिन भी जाम की स्थिति पूरी तरह से बरकरार है। जाम इतना ज्यादा है कि लोगों को जाम के कारण घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। जाम में फंसे वाहन किसी तरह धीरे-धीरे वाहनों को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं बाईपास पर जाम के कारण जसरा फाटक के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई है। पांडर-गौहनिया बाईपास पर जाम का आलम यह है कि लोगों प्रयागराज जाने के लिए सरकार की ओर से बाईपास का निर्माण कराया गया लेकिन महाकुम्भ में स्नानार्थियों के आने का सिलसिला बने रहने के कारण जाम लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...