गंगापार, जुलाई 7 -- जसरा दौना मार्ग पर बना पांच फीट का गहरा गड्ढा आते-जाते राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जसरा दौना मार्ग पर स्थित कैलास धाम मंदिर के पास मुख्य सड़क पर बरसात के चलते पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया है, जो आने जाने वाले राहगीरों के लिए एक बड़ी मुसीबत के रूप में सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी रास्ते से दर्जनों गांवों के बच्चे जहां स्कूल जाया करते हैं, वहीं पर कई गांव के लोग इसी रास्ते से जसरा बाजार करने आते हैं । कभी-कभी वापस होने में रात भी हो जाया करती है। जिसके चलते गड्ढा एक बड़ा दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। आने वाले सावन माह में शिव मंदिर पर भी दर्शनार्थियों की भारी भीड़ एकत्र होगी। उसको देखते हुए सावन के पहले इसका जीर्णोद्धार होना अति आवश्यक है। इस मार्ग पर खटंगिया, दौना, मरुवा, महाबीरन, सेन्धुवार, कंजा...