गंगापार, अप्रैल 23 -- विकास खंड जसरा में कुल पांच अस्थाई गो आश्रय स्थल संचालित किए गए हैं। जिसमें गोआश्रय स्थल रेरा में 240 गोवंश, कांटी में 205, देवरिया में 251, पांडर में 321 व गींज में 194 गोवंश संरक्षित हैं। खंड विकास अधिकारी जसरा अनीश अहमद ने बताया कि सभी गोआश्रय स्थलों में सचिवों को शेड के चारों ओर प्लास्टिक की पालीथिन लगाकर गोवंशों को छाया देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उनको पीने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था करने का कड़ा निर्देश प्रधान व सचिवों को दिया गया है। बताते चलें कि रेरा गोआश्रय स्थल में ठंड से बचाव के लिए लगाई गई पालीथिन जगह जगह से फट गई है। बीडीओ जसरा ने बताया कि पांडर गोशाला में बिजली की ब्यवस्था न होने के कारण वहां जेनरेटर के द्वारा टंकी में पानी भराया जा रहा है। शेष गोआश्रय स्थलों में बिजली की ब्यवस्था उपलब्ध है...