गंगापार, मई 1 -- श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा में 2025 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह और शिक्षकों द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि नियमित परिश्रम एवं लगन से ही सफलता का एकमात्र विकल्प है। उन्होंने स्थान प्राप्त किए हुए छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पुरस्कृत छात्रों ने भी अपना अनुभव विद्यालय के बच्चों के बीच साझा किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता सुनील कुमार साहू, कुलभूषण मिश्र, कमलेश अवस्थी, राजेश द्विवेदी, दयाशंकर सिंह, चन्द्रशेखर, राम लखन प्रजापति आदि रहे।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटà...