गंगापार, जुलाई 22 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड जसरा में कुल छह सहकारी समितियां हैं जिसमें सभी समितियों पर डीएपी एक सप्ताह पहले आई थी। जिसका वितरण ज्यादातर समितियों में हो रहा है। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड जसरा के सचिव विजय राज यादव ने बताया कि सोमवार तक डीएपी का वितरण किया गया है। समिति पर इस समय एनपीके की खाद पांच टन शेष बचा हुआ है। जो किसान समिति पर पहुंच रहे हैं, उन्हें उर्वरक दिया जा रहा है। बी. पैक्स जारी के सचिव रामजी पाल ने बताया कि समिति में डीएपी चार टन अभी शेष है। एडीओ कोआपरेटिव मनेन्द्र कुमार ने बताया कि विकास खंड की सभी समितियों में खाद उपलब्ध है। अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील बारा/करछना प्रदीप कुमार पाठक से फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि जसरा की सभी समितियों पर हाल ही में डीएपी आई है। मंगलव...