फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- थाना जसराना क्षेत्र में एक युवक की अपने ही ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। कटेना हर्षा निवासी 30 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र राम प्रकाश रविवार की शाम ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहा था। अचानक वह ट्रैक्टर से गिर गया। जिससे उसकी दबकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही खेतों में काम कर रहे लोग वहां पहुंच गए। हादसे का पता चलते ही उसके परिवार के लोग भी वहां आ गए। उसे देख सभी हैरत में पड़ गए। महिलाएं रोने लगी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों व गांव के लोगों से पूछताछ की। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसके एक पुत्र यीशु, एक पुत्री कनिका है। ...