फिरोजाबाद, जून 18 -- थाना जसराना के मिलावली निवासी एक युवक की मेरठ में छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। मिलावली निवासी 34 वर्षीय सत्येंद्र सिंह पुत्र गया प्रसाद को उसी के गांव का ठेकेदार कुलदीप ब्रेड की फैक्ट्री में काम करने के लिए मेरठ लेकर गया था। जहां वह छह दिन पहले छत से गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ठेकेदार ने परिजनों को उसके घायल होने की सूचना दी। कोई परिजन नहीं पहुंचा। इसके बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। ठेकेदार शव को लेकर गांव आया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...