फिरोजाबाद, नवम्बर 28 -- जसराना में एसआईआर को लेकर चल रही कार्रवाई के दौरान संतोषजनक कार्य नहीं करने पर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने 58 बीएलओ का वेतन रोक दिया है। कार्रवाई से बीएलओ में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार की शाम एसडीएम जसराना और तहसीलदार रवीश कुमार ने समीक्षा बैठक की। संतोषजनक कार्य नहीं करने पर एसडीएम नाराज हो गए। इस दौरान 58 बीएलओ का वेतन रोकने के आदेश दिए। इस दौरान एसडीएम ने कहा अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं अच्छा कार्य नहीं करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...