नई दिल्ली, मई 31 -- गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में मिली जीत से मुंबई इंडियंस क्वालीफायर 2 में पहुंच गई। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 81 रनों की पारी खेली, लेकिन मैच पलटने का काम जसप्रीत बुमराह ने किया। उन्होंने 14वें ओवर में 4 रन दिए और साझेदारी को तोड़ा और फिर 18वें ओवर में सिर्फ 9 रन खर्च किए। इन दो ओवरों ने मैच का रुख पलट दिया। ऐसे में एक कप्तान के लिए बड़ा मुश्किल हो जाता है कि उनसे कब गेंदबाजी कराई जानी चाहिए? इसका जवाब हार्दिक पांड्या को पता है और उन्होंने कहा है कि जब आपसे मैच दूर जाए तो आप उनको ले आओ। हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "एक समय पर गेम बराबरी पर था। मुझे लगा कि दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो गया। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आने लगी, वे लय में आ गए और हमें एहसा...