नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 की असली तैयारी आज यानी 9 दिसंबर से शुरू होने वाली है। भारत के पास कुल 10 टी20 मैच टी20 विश्व कप से पहले हैं। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को जसप्रीत बुमराह को लेकर एक चेतावनी दी है। पार्थिव ने इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों से जोड़ा और कहा कि साउथ अफ्रीका के पास अब जो रनर-अप का टैग है, उससे भारत के कॉम्बिनेशन और गेम प्लान के लिए मुकाबला और भी मुश्किल हो गया है। पार्थिव पटेल ने जियोस्टार पर कहा, "यह भारत के लिए एक अहम सीरीज है, खासकर वर्ल्ड कप रनर-अप साउथ अफ्रीका के खिलाफ। यह अच्छी तैयारी होगी। कुछ चीजें हैं, जिनका मैं इंतजार...