नई दिल्ली, जून 30 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट 2 जून से एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद क्या जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे? क्या टीम मैनेजमेंट यह रिस्क लेगा? उनके वर्कलोड को कैसे मैनेज किया जाएगा? इंग्लैंड टूर शुरू होने से पहले ही साफ हो गया था कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सभी मैच नहीं खेलेंगे। वर्कलोड को मैनेज करते हुए वह 4-5 मैच में ही हिस्सा लेंगे। मगर अब भारत पहला मैच हारकर पिछड़ रहा है, ऐसे में उन्हें जसप्रीत बुमराह की काफी जरूरत है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के लीजेंड एबी डी विलियर्स ने बताया कि कैसे जसप्रीत बुमराह अपने वर्कलोड को मैनेज करते हुए सीरीज के सभी मैच खेल सकते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व साथी डेल स्टेन का उदहारण दिया। यह भी पढ़ें- गंभीर नही...