नई दिल्ली, अगस्त 10 -- शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त की। टेस्ट करियर की शुरुआत में इंग्लैंड को उन्हीं की सरजमीं पर ऐसी टक्कर देना उल्लेखनीय है। भारत के इस शानदार प्रदर्शन की तो तारीफ हर जगह हो रही है, मगर अपनी मरजी से सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट खेलने वाले जसप्रीत बुमराह की क्रिकेट पंडित आलोचना भी कर रहे हैं। दरअसल, पिछले साल बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान जब बुमराह सारे टेस्ट खेले थे तो उनकी पीठ की चोट ने फिर से उन्हें परेशान कर दिया था। ऐसे में वह सीरीज शुरू होने से पहले ही तय कर चुके थे कि वह इंग्लैंड दौरे पर तीन ही टेस्ट खेलेंगे। यह भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग ने चुने अपने ऑल टाइम 5 बल्लेबाज, विराट कोहली को किया नजरअंदाज वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत ...