नई दिल्ली, जून 22 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जा रहा है। पहले दिन जहां यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतकों के दम पर टीम इंडिया ने मेजबानों पर शिकंजा कसने की कोशिश की थी, वहीं दूसरे दिन इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए पहले भारत को 471 पर ढेर किया और इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बोर्ड पर लगाए। भारत के लिए गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह छाए रहे, जिन्होंने यह तीनों विकेट लिए। बुमराह के खाते में हैरी ब्रूक के रूप में चौथी विकेट जुड़ सकती थी, मगर वह आखिरी ओवर में कांड कर बैठे। यह भी पढ़ें- बुमराह ने काटा गदर, पोप ने बढ़ाई भारत की टेंशन; जानें दूसरे दिन की 5 बड़ी बातें दिन का आखिरी ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने चौथी गेंद पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ह...