काशीपुर, जून 25 -- जसपुर। तीन दिन के अंदर 11 वर्ष का किशोर और 15 वर्ष की एक किशोरी लापता हो गए। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की 15 वर्षीय पुत्री दो दिन पहले घर से अपने कपड़े लेने गई थी जो वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास एवं रिश्तेदारियों में उसे तलाशा। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं मोहल्ला नई बस्ती, नहर पार निवासी सलीम अहमद का 11 वर्षीय पुत्र अल्फैज बीती 22 जून से लापता है। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर ढूंढ खोज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...