काशीपुर, मार्च 17 -- - पिछले साल पूरा हो चुका है व्यापार मंडल का कार्यकाल - कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे तरुण, जून में हो सकते हैं चुनाव - पांच अप्रैल से पांच मई तक चलेगा सदस्यता अभियान जसपुर, संवाददाता। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव जून में हो सकते हैं। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। पांच अप्रैल से पांच मई तक नए सदस्य बनाये जायेंगे। चुनाव को चुनाव अधिकारी भी बना दिए गए हैं और वर्तमान अध्यक्ष तरुण गहलोत को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। जनवरी 2021 में व्यापार मंडल के चुनाव कराये गए थे। पिछले साल कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन किन्ंही कारणों से चुनाव नहीं हो सके थे। अब चुनाव प्रकि्या को आगे बढ़ाया गया है। सोमवार को निजी रेस्टोरेंट पर बैठक में कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा, जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, जिला उपाध्यक्ष तरुण बंसल, जिला मह...