काशीपुर, जुलाई 16 -- जसपुर। हरेला पर्व पर चीनी मिल नादेही, स्वास्थ्य केंद्र ,रेड क्रॉस सोसायटी, अग्निशमन केंद्र, स्कूलों के साथ ही श्री साईं शिक्षण संस्थान, एनएस गहलौत लॉ कालेज, रामलाल इंका शिशु मंदिर, ऑल राइज ग्लोबल, नेहरू राइंका, बलदेव इंका, जैनेसिस इंटरनेशनल स्कूल में पौधरोपण किया गया। वहीं, विधायक आदेश चौहान ने ग्राम निवारमंडी तो पूर्व विधायक डॉ. एसएम सिंघल ने पूर्णानंद इंका में पौधे लगाए। यहां सीएमएस डॉ. धीरेंद्र, हरिओम सिंह, उस्मान, प्रदीप गोयल, एमएस भंडारी, कुलदीप सिंह, सनप्रीत सहोता,राजकुमार सिंह, वरूण गहलोत, नरेश चौहान, अंकित चौहान, बीएम लाल, डॉ. नेहा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...