काशीपुर, जुलाई 17 -- जसपुर। लायंस क्लब जसपुर ग्रेटर ने प्राइमरी स्कूल में पौधरोपण किया। इस दौरान स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 15 पौधे लगाए गए। गुरुवार को करन सिंह मैमोरियल स्कूल में पहुंचे क्लब के पदाधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को पेड़ों के बारे में जानकारी देकर इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। यहां क्लब अध्यक्ष कपिल राजन अग्रवाल, सचिव डा. आशु सिंघल, कोषाध्यक्ष हर्षित अग्रवाल, प्रधानाध्यापक रवि चौहान, तरूण गहलोत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...