काशीपुर, मई 8 -- जसपुर। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी का भाजपाइयों ने स्वागत कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। गुरुवार को जसपुर पहुंचीं सांसद का महुआडाबरा मंडल अध्यक्ष मनप्रीत सिंह लाडी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्राशीष विश्नोई, जिला संयोजक विनीत चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम गिरी, वेद प्रकाश सैनी आदि ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपाइयों ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की। सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम में बहनों के उजाड़े गए सुहाग का बदला बताया। कहा कि इससे आतंकवाद पर लगाम लग सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...