काशीपुर, जनवरी 25 -- जसपुर,संवाददाता। एक युद्ध नशे के विरूद्ध कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने को नगर में एक रैली निकाली गई। रैली में महिला, पुरुष एवं युवाओं ने भाग लेकर नशे के खिलाफ नारेबाजी की। सुभाष चौक पर रैली का समापन हुआ। रविवार को मोहल्ला नत्था सिंह से आयोजक हद्वयेश कुमार ने विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, नगराध्यक्ष राजकुमार चौहान, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति के संग रैली की शुरूआत की। रैली मोहल्ला नईबस्ती, अफजलगढ़ बस स्टैंड, ठाकुरद्वारा बस स्टैंड, मोहल्ला जोशीयान, चौहनान, भूपसिंह, मेन बाजार, कोतवाली रोड होते हुए सुभाष चौक पर पहुंची। रैली में आगे आगे नशे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महिलाएं चल रही थीं। पीछे हाथों में बैनर, झंडे लेकर अन्य लोग चल रहे थे। सुभाष चौक पर वि...