रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- जसपुर। कई दिनों से रायपुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में देखी जा रही मादा बाघ को वन विभाग ने शनिवार शाम ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया। बाघ के पकड़ने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम ने लगातार ड्रोन से निगरानी के बाद एक कटिया को चारा बनाकर घात लगाई। जैसे ही बाघ दोबारा लौटी, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डॉ. दक्ष गंगवार ने उसे ट्रेंकुलाइज कर गिरफ़्तार किया। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मादा बाघ को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जंगल में छोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...