काशीपुर, सितम्बर 18 -- जसपुर। बिगड़ती कानून व्यवस्था समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस की जन आक्रोश रैली कल यानि शनिवार को निकलेगी। विधायक आदेश चौहान ने बताया कि शनिवार को रैली के लिए पृथ्वीराज चौहान चौक पर लोग एकत्र होंगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता रैली में शामिल होंगे। रैली, जुलूस के रूप में सुभाष चौक पर पहुंचेगी। जहां एसडीएम को मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...