काशीपुर, मई 12 -- जसपुर। राशन डीलरों की मांगों को सरकार ने मान लिया है, इसके बाद वह बुधवार से मई का राशन बांटेंगे। बता दें कि कोरोना काल का तीन माह और अक्टूबर 24 से अप्रैल 25 तक का भाड़ा और कमीशन डीलरों को नहीं मिला था। इससे वह नाराज थे। बैठक के बाद वह एक मई से हड़ताल पर चले गए थे। इस कारण उन्होंने माह का राशन नहीं उठाया था। राशन डीलर एसो. अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने मांगों का मान लिया है। हड़ताल खत्म हो गई है। शनिवार से सोमवार तक छुट्टी के चलते वह मंगलवार को राशन उठायेंगे और बुधवार से वितरण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...