काशीपुर, दिसम्बर 1 -- जसपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र में विश्व एड्स दिवस मनाते हुए शिविर का आयोजन किया। साथ ही रैली के जरिये एड्स के बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया। सोमवार को सीएमएस डॉ़ धीरेंद्र गहलोत ने कहा कि विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार को रोकना एवं लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है। कहा कि अब एचआईवी संक्रमित मरीजों को इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर के जरिए जरूरी इलाज दिया जाता है। यहां पीएलबी डॉ. बीएस गौतम, सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलोत, डॉ.आशु सिंघल, अजहरुद्दीन, प्रदीप कुमार, सोनू कुमार आदेश कुमार, आकाश कुमार, लता, संगीता रानी, जितेंद्र कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...