काशीपुर, अप्रैल 13 -- जसपुर। आंबेडकर जयंती पर सोमवार को स्कूल एवं अन्य संस्थाओं में कार्यक्रम होंगे। स्कूलों के कार्यक्रम के लिए पूर्व में ही मुख्य शिक्षा अधिकारी ने खंड एवं उप शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। बता दें कि हर साल 14 अप्रैल को दलितों के अधिकारों के संरक्षक डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई जाती है। इस बार भी जयंती को लेकर शिक्षा विभाग एवं संस्थाएं तैयारी कर चुकी है। सोमवार को जयंती पर स्कूलों में छात्र छात्राओं को डॉ. भीमराव आंबेडकर के संघर्ष से प्रेरणा लेने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही गांवों में भी आंबेडकर जी को याद किया जाएगा।.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...