चमोली, अगस्त 10 -- उज्जवलपुर जसपुर-बैनोली मोटर मार्ग बारिश के कारण बदहाल बना है। सड़क खराब होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से जल्द मार्ग दुरुस्त करने की मांग उठाई है। पूर्व प्रमुख राजेंद्र सगोई, बीरेंद्र कुमार, अशोक नेगी, सुभाष बैनोला, मोनू, अंकित नेगी, पंकज कुमार, रविंद्र कुमार, सुभाष बिष्ट आदि ने कहा कि कुछ दिन पहले पहाड़ी से मलवा आने से मार्ग आटागाड़ गदेरे के पास अवरुद्ध हो गया था। तब विभाग ने इसे दो-तीन दिनो में खोला, लेकिन काफी मलबा अभी भी सड़क पर फैला है। सड़क पर गड्ढे बने हैं। वाहनों के चलने में दिक्कत हो रही है। जहां पर मार्ग टूटा था वहां मलवा हटाने के बाद भी सड़क संकरी होने से वाहन नहीं गुजर पा रहे। इस सडक पर आटागाड़ गदेरे मे पुल का निर्माण काम चल रहा है। ऐसे मे प...