काशीपुर, मई 23 -- जसपुर। नगर क्षेत्र के राजकीय स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों को योगाभ्यास कराया तथा योग के बारे में जानकारी दी। शुक्रवार को स्कूल बंद होने से दो दिन पहले स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों को योग के जरिये स्वस्थ रहने के तरीके बताए। तथा बच्चों को रोज योग करने के प्रेरित किया। वहीं, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतपुर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामनगर वन के कर्मियों ने योगाभ्यास कार्यक्रम चलाया। साथ ही बच्चों को योग की नवीन एवं रोचक जानकारियां दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...