काशीपुर, जून 3 -- जसपुर। भाजपा युवा नेता शीतल जोशी ने सीएम से मुलाकात कर जसपुर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर मांग पत्र सौंपा। सोमवार को देहरादून में सीएम पुष्कर धामी से मिले शीतल जोशी ने कहा कि जसपुर के छोटे किसानों को दो हॉर्स पावर के विद्युत कनेक्शन दिए जाएं। इससे वह अपनी फसलों को पानी लगा सकेंगे। जसपुर क्षेत्र में मेन रोड तक जाने वाले रास्तों को पक्का करने, वर्ग 4 ए, ग्राम समाज, जिला पंचायत, वन विभाग की भूमि पर कब्जा हटाने, वन क्षेत्रों में अवैध रूप से बसे लोगों को हटाने, जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड बनवाने, अब्दुल कलाम पार्क में ओपन जिम स्थापित करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...