धनबाद, अगस्त 7 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। जनता श्रमिक संघ समर्थकों ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर कुजामा चेक पोस्ट के समीप सड़क जाम कर दिया। प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक उक्त समस्याओं का समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। संघ शैलेन्द्र सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि पांडेय बेड़ा और कुजामा पूरी तरह से आग के ऊपर बसा हुआ है। लेकिन उसका विस्थापन नहीं किया जा रहा है। पांडेय बेड़ा जोड़ियां की सफाई नहीं की जा रही है। लोगों का जीवन इस बरसात में नर्क हो गया है। प्रबंधन उसकी सफाई नहीं करा रही है। आउटसोर्सिग में स्थानीय को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इस मामले को लेकर झरिया विधायिका रागिनी सिंह सीएमडी को भी मामले से अवगत कराई थी बावजूद प्रबंधन लोदना प्रबंधन कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया।जिसके कारण बाध्य होकर सड़क जाम करना पड़ा। इधर लोदना ...