मोतिहारी, नवम्बर 13 -- मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता। विधान सभा चुनाव की मतगणना को लेकर नगर के फूल गांव में चहल-पहल बढ़ गयी है। मतगणना को लेकर फूल गांव में तेजी व रौनक देखी जा रही है। संभावित बिक्री को लेकर दुकानदारों ने तैयारी कर ली है। फूल गांव में बढ़ी रौनक: नगर का फूल गांव इन दिनों रंग-बिरंगी फूलमालाओं और गुलदस्तों से महक रहा है। खासतौर पर गेंदा की मालाओं की डिमाण्ड बढ़ गई है। फूल गांव के दुकानदारों ने फूलों को कोलकाता से मंगवाया है। फूल मालाओं को लेकर फूलगांव में उत्साह: मतगणना को लेकर फूल गांव के दुकानदारों में बहुत उत्साह है। फूल व्यापारी दिवाकर भगत बताते हैं कि इस बार गेंदा फूल माला की खूब बिक्री होने को लेकर गेंदा फूल माला को कोलकाता से ,रेड रोज बंगलोर से,आर्टिफिशियल फूल सदर बाजार दिल्ली से तथा कुछ फूलों को इसी जिले के विभिन्न क्षे...