बोकारो, सितम्बर 3 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा स्टेशन रोड स्थित सिटी लॉज परिसर में मंगलवार को ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर जश्न-ए-मिलाद कमेटी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कमेटी के सदर फखरूद्दीन अली व संरक्षक मुख्तार हबीबी सहित 64 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रेड क्रॉस सासोइटी के राज मेहता, रंजन कुमार, प्रियंका कुमारी, संजय वर्मा, अतानु चौधरी आदि थे। कमेटी के मो समीद, इस्लाम अंसारी, सनाउल्लाह, फिरोज अख्तर, अब्दुल जलील, मो आसिफ, टीपू सुल्तान, मुन्ना मुराद, जुबेर अहमद, जिशान, फैसल, सरफराज, खलील, अब्दुल सत्तार, विवेक गोप, अली गुलाम सरवर, महेश साव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...