बहराइच, जनवरी 21 -- बहराइच। नवासा ए रसूल हज़रत इमाम हुसैन का यौमे विलादत यानि जन्म दिवस शुक्रवार को मनाया जाएगा। जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर बाइस जनवरी को शाम सात बजे एक महफिल मोहल्ला चांद पुरा में काशाना ए हसन अब्बास में आयोजित की जाएगी। अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद मेंहदी इमाम ए जुमा शिया जामा मस्जिद करेगे। तकरीर सैय्यद सगीर आबिद रिजवी करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना शमशी रजा और मौलाना अजीम अब्बास होंगे। जानकारी आयोजक सैय्यद तबरेज हसन ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...