बाराबंकी, सितम्बर 21 -- देवा शरीफ। देवा शरीफ में जमात रजाए ए वारिस के जानिब से महिलाओ द्वारा आयोजित किए गए जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुफ्तिया हाजरा ने कहा आप लोग बुराई से दूर रहें और अपने बच्चों को बेहतर तालीम दें। गुलाम वारिस, कासिम, हाफिज फुरकान, अमन, अप्पू ने कार्यक्रम कराया। कार्यक्रम में नानपारा बहराइच की आफरीन, लखनाऊ की मुफ्तिया हाजिरा ने रोज, जकात पर्दा के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...