चाईबासा, अगस्त 15 -- चाईबासा, संवाददाता। जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम चाईबासा स्थित पुलिस लाइन केंद्र में आयोजित होगा। राजकीय समारोह में मंत्री दीपक बिरुवा द्वारा सुबह 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। राजकीय कार्यक्रम के बाद दिन 10:10 बजे सिंहभूम प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान के द्वारा, जिला परिषद कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यालय में 10.10 बजे और दिन 10:50 बजे जिला समाहरणालय में उपायुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। पश्चिमी सिंहभूम जिला में पूरे हर्षोल्लास तथा गौरवमयी वातावरण में स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक मनाने तथा प्रत्येक नागरिक का ऑनलाइन माध्यम से चाईबासा में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लेने को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से PRD CHAIB...