मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मीनापुर। सहजपुर कोठी गांव में गुरुवार को कविवासर विकास परिषद ने बैठक की। इसमें जश्न-ए-आजादी की तैयारी की समीक्षा की। डॉ. श्यामबाबू प्रसाद ने कहा कि किसान कॉलेज में 16 अगस्त को समारोह होगा। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 1942 में 16 अगस्त को ही आजादी के दीवानों ने मीनापुर थाना पर तिरंगा फहराया और तत्कालीन थानेदार लुइस वालर की थाने में ही चिता सजा दी। इस दौरान अंग्रेजों की गोली से बांगुर सहनी शहीद हो गये थे। इस मौके पर अधिवक्ता नीरज कुमार सिंह और सेवानिवृत्त बीईओ शंभू प्रसाद सहित मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...