पीलीभीत, नवम्बर 6 -- सूफ़ी संत हज़रत मख़दूम अली अहमद साबिर कलयरी की याद में शहर में जश्ने साबिरे पाक का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। सोमवार रात में मोहल्ला शेरमुहम्मद गुलाबी खेत में हज़रत काशिफ़ मियां चिश्ती साबरी क़ुददूसी के मुख्य आतिथ्य तथा हज़रत हसन मियां क़दीरी की सदारत में महफ़िले क़व्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें मुबीन नियाजी़ एवं जुनैद मुरली क़व्वाल पार्टियों ने अपने अपने ख़ूबसूरत कलाम से महफ़िल मे समां बांध दिया। मंगलवार को प्रातः दस बजे क़ुल शरीफ़ की महफ़िल का आयोजन किया गया। जिसमें मीलाद शरीफ़ और क़व्वाली महफ़िले समां का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर ग़ुलामाने साबिरे, कमेटी के अराकीन की दसतार बंदी भी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हज़रत काशिफ़ मियां चिश्ती साबरी क़ुददूसु द्वारा ईसाले सवाब किया तथा मुल्क की ख़ुशहाली तरक़्क़ी अमन-...