अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- अलीगढ़ । अल-नियाज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन ने सर सैयद नगर स्थित खानकाह नियाज़िया में जश्ने गौस-उल-वरा का आयोजन किया। इस अवसर पर पीर तरीकत डॉ. मुहम्मद अब्बास नियाज़ी ने कहा कि शेख अब्दुल कादिर जीलानी एक महान व्यक्ति थे। उन्होंने लोगों को धर्म की सच्ची शिक्षाओं की ओर आमंत्रित किया, नवाचारों और अंधविश्वासों को मिटाया। इस अवसर पर अमन-चैन की दुआ की गयी। इस मौके पर हैदर अली नियाजी, हाफिज फुरकान नियाजी, सफदर नियाजी, जाफर नियाजी, हैदर अब्बास नियाजी, रोहन नियाजी, अली जमान नियाजी, अली हसनैन नियाजी, एबाद नियाजी, फखरी अली नियाजी, सरवर अजीम नियाजी, जुनैद नियाजी, करीम नियाजी, खुसरो नियाजी, सरवर अजीम नियाजी, सैयद अहमद नियाजी, अदनान नियाजी, आसिफ नियाजी, आतिफ नियाजी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...