पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- धमदाहा, एक संवाददाता।अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ ने जन वितरण विक्रेताओं के साथ बैठक की। अनुमंडल के सभी चार प्रखंड से आए 1000 अधिक जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के समक्ष एसडीओ अनुपम ने आधा दर्जन से अधिक बिंदुओं पर कार्य करने के लिए निर्देश दिया है। बैठक के दौरान मुख्य रूप से जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई उसमें ईकेवाईसी, मात्रात्मक शिकायतों को दूर करना, गुणवत्तापूर्ण अनाज का वितरण, ससमय लाभुकों को अनाज वितरण करने, तकनीकी समस्याओं के निराकरण शामिल था। बैठक में एसडीओ ने बताया कि उपरोक्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए अनुमंडल स्तर पर हेल्प सेंटर का प्रस्ताव एडीएसओ लेवल किया है। निर्देश को लेकर पदाधिकारी को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...