बगहा, सितम्बर 27 -- बेतिया। नरकटियागंज एसडीएम के निर्देश पर जन वितरण प्रणाली के दो दुकानदारों के विरुद्ध शिकारपुर और लौरिया थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। नरकटियागंज के दुकानदार अनिल कुमार व लौरिया के सिसवनिया पंचायत के दुकानदार सुभाष राव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रो के अनुसार नरकटियागंज एसडीएम ने दुकान के सत्यापन में अनिल कुमार के जन वितरण प्रणाली के दुकान में 26.19 क्विंटल चावल कम पाया था। उन्होंने इसे चावल की कालाबाजारी माना। एसडीएम के आदेश पर नरकटियागंज के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक ने खाद्यान्न कालाबाजारी व सरकारी अनुदानित खाद्यान्न के गबन करने के आरोप में शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई। जांच के दौरान सुभाष राव की दुकान में पीएचएच राशन कार्ड योजना से संबंधित कोई भी पंजी अपडेट नहीं मिला । 73.11 क्विंटल चावल व 4...