लातेहार, नवम्बर 12 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के एसएफसी गोदाम से जविप्र के कई डीलरों को खराब राशन मिलने की सूचना मिली है । खराब राशन को ही किसी तरह कार्डधारियों को वितरण किया गया। खराब राशन लेने में कार्डधारियो के द्वारा आनाकानी भी की जा रही है। बावजूद कई कार्डधारियों को खराब राशन वितरण करने से परहेज नहीं किया जा रहा है। इधर प्रभारी एमओ राजेश कुमार ने कहा कि पिछले महीने गोदाम से डीलरों को राशन कुछ खराब मिला था। इस महीने ठीक राशन डीलरों को दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...