बगहा, मार्च 11 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आप सभी लोगों को आज पीडीएस का लाईसेंस देते हुए मुझे खुशी हो रही है। आप सब भी अपने कार्य को ईमानदारी और नियमानुकूल करें। उक्त बातें बेतिया एसडीएम डॉ विनोद कुमार ने कही। वे मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में नए पीडीएस दुकानों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के बीच लाइसेंस का वितरण कर रहे थे। एसडीएम ने बताया कि जिले के चार प्रखंडों में 34 नए जनवितरण दुकानों के लिए लाइसेंस दिए गए। इन सभी का चयन समिति ने किया था। चयन समिति की अनुशंसा के बाद चयनित अभ्यर्थियों को अनुज्ञप्ति दी गई। गौरतलब है कि मंगलवार को जिस प्रखंडों के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्ति दी गई उनमें मझौलिया प्रखंड में 12 लोगों को अनुज्ञप्ति दी गयी। इसमें विनीता कुमारी,खुशबू कुमारी,अब्दुल गफ्फार, वीरेंद्र कुमा...