लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता जवाहर भवन इंदिरा भवन में कबाड़ के ढेर लगे हैं। इनमें जहरीले सांपों ने अपना डेरा डाल दिया है, जहां अक्सर सांप रेंगते हैं। इससे कर्मचारियों में डर का महौल बना हुआ है। जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय और कार्यवाहक महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि परिसर के चारों तरफ जंगली पेड़ और वर्षों पुरानी गाड़ियों के कबाड़ की वजह से जहरीले सांपों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है, जिससे शासकीय कर्मचारी और सुरक्षा गार्डों में भय का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में महासंघ ने व्यवस्थाधिकारी को भी पत्र लिखा था कि कर्मचारी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करें, परंतु अभी तक इस संबंध में कोई प्रगति नहीं हुई है। दोनों भवनों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा...